छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी कश्यप ने बड़ाई शान !!!
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बेटी आकर्षी कश्यप ने महिला बैडमिंटन एकल मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ये मैच गुजरात के गांधीनगर में चल रहा है
( Published by- Lisha Dhige )
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बेटी आकर्षी कश्यप ने महिला बैडमिंटन एकल मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ये मैच गुजरात के गांधीनगर में चल रहा है.
इस मुकाबले में स्टार शटलर कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट आकर्षी कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित को मात दी। आकर्षी ने प्री-क्वार्टर में तनसीम मीर को 21-17, 21-14 और क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित के खिलाफ 21-14, 16-21, 21-18 से हराया।
दो महीने पहले हुए राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की नई सनसनी बनी आकर्षी ने रजत पदक जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया था. इस मैच के बाद दुर्ग जिले में उनका जोरदार स्वागत किया गया। भास्कर से खास बातचीत में आकर्षी ने कहा था कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड जीतना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। महिला बैडमिंटन एकल में सेमीफाइनल में जगह बनाना ओलंपिक की शुरुआत है।
रजत पदक जीतकर देश के साथ प्रदेश का नाम रौशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप भारत में नंबर एक और दुनिया में 57वें स्थान पर हैं। ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 21 साल की आकर्षी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में खुद को रखा है। आकर्षी ने 9 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और आज इस मुकाम पर पहुंच गई हैं।
आकर्षी की उपलब्धियों की बात करें तो कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने के अलावा अंडर 15 सिंगल्स में नेशनल चैंपियन, अंडर 17 में दो बार नेशनल चैंपियन और 19 सिंगल्स में नेशनल चैंपियन जैसे खिताब आकर्षी के खाते में हैं. इसके साथ ही खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। आकर्षी कश्यप अब कुल 50 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक, 15 कांस्य पदक जीत चुकी हैं।