जानिये छत्तीसगढ़ मे कौन से दो पुरस्कार शामिल किये गए !!
छत्तीसगढ़ में इस साल से दो नए पुरस्कार शुरू हो रहे हैं। यह पुरस्कार पर्यावरणविद् अनुपम मिश्रा और थिएटर कलाकार हबीब तनवीर की स्मृति में दिया जाएगा।
(
छत्तीसगढ़ में इस साल से दो नए पुरस्कार शुरू हो रहे हैं। यह पुरस्कार पर्यावरणविद् अनुपम मिश्रा और थिएटर कलाकार हबीब तनवीर की स्मृति में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित एक सरकारी समारोह में यह घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर रिचार्जिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्था को अनुपम मिश्र पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं छत्तीसगढ़ के मशहूर थिएटर आर्टिस्ट हबीब तनवीर के नाम पर भी अवॉर्ड दिया जाएगा.
राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में संस्कृति विभाग ने ‘गांधी, युवा और नए भारत की चुनौतियां’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आशीष सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘सोनाखान 1857’ और आमिर हाशमी की पुस्तक ‘जौहर गांधी’ का विमोचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में जितनी क्रांतियां हुई हैं, सब युवाओं ने की हैं, अन्याय के प्रति प्रतिशोध की भावना जाग्रत हुई है, परिवर्तन का प्रकाश जगाया है. गांधीजी ने आत्मनिर्भरता, प्रेम, सत्य, अहिंसा का मार्ग दिखाया और स्वतंत्रता प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने कपड़े इसलिए छोड़ दिए क्योंकि उन्होंने भारत की न्यूनतम जरूरतों की परंपरा का पालन किया। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमारी न्यूनतम आवश्यकताएं भी होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपना समय और ऊर्जा नए विचारों और कार्यों में लगाएं। गांधीजी चाहते थे कि युवा आत्मनिर्भर बनें, आत्मनिर्भर बनें, आगे बढ़ें, गांधीजी भी इन्हीं विचारों के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि गांधी ने अहिंसा, सत्य और प्रेम के साथ लड़ाई लड़ी। गांधी जी का मार्ग कठिन परिश्रम और लगन से स्वरोजगार का सृजन कर आत्मनिर्भर बनना है।