पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे

- छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय के अधिकारी पर मारपीट व झूठी FIR कराने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग तेज
रायपुर/सुकमा/रायगढ़। छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी द्वारा पत्रकारों से मारपीट और पुलिस द्वारा बुलंद छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के संपादक मनोज पांडेय के घर पर की गई विधिविरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आज सुकमा जिले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

घटना की निंदा करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कई संस्थाओं ने ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय हैं और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए।
प्रदेश में – जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, सुकमा, बलरामपुर, रामानुजगंज आदि स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं/संगठनों की ओर से भी पत्रकार उत्पीड़न मामले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए। इनमें – अनुज गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय वैश्य एकता मंच, विपिन सिंह जिला प्रभारी आरपीआई, संजय पाठक जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस , विनोद भगत ब्लॉक अध्यक्ष उरांव समाज, सोमल तिर्की जिला महासचिव युवा कांग्रेस, रिजवी अंसारी यूथ कांग्रेस, लालू यादव जिला प्रभारी जशपुर प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, आफताब खान युवा कांग्रेस सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक संगठके के प्रतिनिधि प्रमुख हैं।







