नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स” आज मैनपाट की पुण्यभूमि में शांति और सद्भाव के प्रतीक भगवान बुद्ध की प्रतिमा का विधिवत अनावरण कर उन्हें नमन किया। तिब्बती संस्कृति की आत्मीयता से ओतप्रोत स्वागत और स्नेह से अभिभूत हूं। इस पावन अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पीपल का पौधा भी लगाया।





