
बुलंद छत्तीसगढ़ की ख़बर का असर
अंबिकापुर में अलग-अलग ठिकानों में IT की दबिश
आयकर विभाग के 12 सदस्यी टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वितेंद्र मिश्रा के संस्थान कल्याण ट्रेडर्स और श्रृंग कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अमित जायसवाल के कार्यालय में IT ने दी दबिश..
राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में भी जल्द होगी कार्यवाही..


अमित जायसवाल और द्वितेंद्र मिश्रा की पार्टनरशिप ठेका कंपनी श्रृंग कंस्ट्रक्शन में है
बता दे कि इनकम टैक्स के अधिकारी दोपहर में 3 गाड़ियों में पहुंचे टीम में इनकम टैक्स रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के अधिकारी शामिल है ।

बता दे कि इनकम टैक्स के अधिकारी दोपहर में 3 गाड़ियों में पहुंचे टीम में इनकम टैक्स रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के अधिकारी शामिल है ।

बता दे कि IT की टीम दोनों फर्मों के आय व्यय का ब्योरा जुटा रही है साथ ही कंपनी के बैंक अकाउंट्स की भी जानकारी ली जा रही है

श्रृंग कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अमित जायसवाल है जिसमें की श्रृंग कंस्ट्रक्शन के द्वारा कांग्रेस शासन काल में सरगुजा से लेकर बस्तर तक करोड़ों रुपए का ठेका हासिल किया बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी द्वारा टैक्स चोरी की जांच के लिए IT का सर्वे किया जा रहा है…