रायपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंची। राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में उन्हे गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
राष्ट्रपति मुर्मू एयरपोर्ट से सीधे एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं इस दौरान एयरपोर्ट से एम्स तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। सुरक्षा में 1 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरुण साव, जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।