रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बड़ी घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को परसा कोल ब्लॉक क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद सरकार सतर्क हो गई है। इससे पहले बलौदाबाजार, कवर्धा के लोहारीडीह, और सूरजपुर में भी गंभीर घटनाएं सामने आईं। सूरजपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या ने राज्य में कानून व्यवस्था पर चिंता बढ़ा दी है।
इन घटनाओं के मद्देनजर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी, जिसमें उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), और राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में राज्य में कानून व्यवस्था, नक्सल विरोधी अभियानों, और हालिया घटनाओं की समीक्षा की जाएगी।
विशेषकर सूरजपुर की घटना के बाद यह बैठक अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्यमंत्री साय इस बैठक में कानून व्यवस्था को सख्त करने और अपराधों पर नकेल कसने के लिए कड़े निर्देश देने की तैयारी में हैं।