जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फटा बादल, मलबे में फंसे वाहन
आकाश मिश्रा ✍️
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ठठरी कस्बे के गुंटी जंगल में बादल फटने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए मलबे में कई वाहन फंस गए, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा मलबे को हटाकर रास्ता खोल दिया है. कुछ देर के लिए हाईवे बंद रहा, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पहाड़ से पानी के साथ गिर रहे मिट्टी और पत्थर के कारण सड़क पर काफी मलबा जमा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है. बादल फटने से अचानक पानी की तेज धार पहाड़ से नीचे की ओर आई, जिस कारण ठठरी कस्बे में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां आर्मी कैम्प भी है, जिसमें काफी पानी भर गया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहाड़ से पानी के साथ गिरे मलबे में कई घर भी दब गए. बीती रात भारी बारिश के चलते पुंछ में भी लैंडस्लाइड की एक घटना हुई, जिसमें एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.