Sachin Tendulkar 50th Birhtday: सचिन को बर्थडे में मिला ऑस्ट्रेलिया से 1 सबसे बड़ा तोहफा…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Sachin Tendulkar 50th Birhtday : भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में सोमवार को सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया है. तेंदुलकर सोमवार को पुरे 50 साल के हो गये है. उन्होंने एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाये जिसमे की उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 241 रहा है. सचिन तेंदुलकर ने भारत के बाहर एससीजी को अपना सबसे पसंदीदा क्रिकेट मैदान करार दिया है.
जन्मदिन पर सचिन को ऑस्ट्रेलिया से मिला बेहद खास तोहफा
सचिन तेंदुलकर ने एससीजी द्वारा अपने एक जारी बयान में कहा, ‘भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मेरा पसंदीदा मैदान रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 में मेरे पहले दौरे से ही लेकर एससीजी से मेरी कुछ खास यादें जुड़ी हैं.’ एससीजी में ब्रायन लारा के 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने पर वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर भी एक गेट का अनावरण किया गया. इन दोनों गेट का अनावरण एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच और सीईओ केरी माथेर तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने किया.
यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/13152/most-haunted-graveyard/ Most Haunted Graveyard: 1 ऐसा कब्रिस्तान, जहाँ घूमती है सर कटी लाशें..
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने दिया ये बड़ा सम्मान
आपको बता दे की सभी खिलाड़ी अब लारा-तेंदुलकर गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे. इन दोनों गेट पर एक – एक पट्टिका भी लगाई गई है जिस पर इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियां और एससीजी में उनके रिकॉर्ड का संछिप्त Sachin Tendulkar 50th Birhtday वर्णन किया गया है. सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘यह बड़े सम्मान की बात है कि एससीजी पर प्रवेश करने के लिए खिलाड़ी उस गेट का उपयोग करेंगे, जिसका नाम मेरे और मेरे अच्छे दोस्त ब्रायन के नाम पर रखा गया है. मैं इसके लिए SCG और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आभार व्यक्त करता हूं. जल्द ही SCG का दौरा करूंगा.’
लारा ने कहा, ‘मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से मिली इस मान्यता से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि सचिन भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. इस मैदान से मेरी और मेरे परिवार की विशेष यादें जुड़ी हैं और जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया में होता हूं तो यहां का दौरा करने में मुझे हमेशा आनंद आता है.’ तेंदुलकर और लारा अब डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और आर्थर मॉरिस के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर एससीजी में गेट हैं.
यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6524/home-remedies-for-oily-skin/ Home Remedies For Oily Skin: ऑयली स्किन से पाए छुटकारा, अपनाये 5 घरेलू उपाय !