Vaastu Tips 2023 : गरीबी को दस्तक दे रही है आपकी ये बुरी आदतें, आज ही संभल जाएं !!

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Vaastu Tips 2023 : क्या आपने कभी ध्यान दिया है? आप कितनी भी मेहनत कर लें, आपको सफलता नहीं मिलेगी। तो इसका मतलब है कि अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं जिन पर हमने कभी ध्यान ही नहीं दिया। इससे हमारा काम भी बिगड़ जाता है। तो अब ऐसे में आज हम आपको इस लेख में वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ कारण बताएंगे आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है.इससे आपके जीवन में आ रही सभी बाधाएं भी दूर हो जाएंगी.

इन कारणों से घर में आती है कंगालीVaastu Tips 2023
1.वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा बेहद शुभ माना जाता है. इस दिशा में जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए. यहां जूते-चप्पल भूलकर भी न रखें. इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े होने की संभावना होती है. इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें.
2.अगर घर में घड़ी बंद पड़ी हुई है तो उसे जरूर याद से हटा दें या फिर उसमें नया सेल लगाकर टाइम सेट करें. बंद पड़ी खड़ी घर में नकारात्मकता लाती है.
इसे पढ़े : Mahashivratri Special 2023 : इन सरल उपायों से बरसेगी महादेव की कृपा ! !
https://bulandmedia.com/5915/mahashivratri-special-2023/
3.घर के मुख्य द्वार पर कभी कूड़ा या कूड़ेदान को नहीं रखना चाहिए. Vaastu Tips 2023इससे घर में देवी-देवता कभी वास नहीं करते हैं. इससे नकारात्मकता घर में आती है. इसलिए इस बात का ध्यान जरूर करें.

4.अगर आप अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं,Vaastu Tips 2023 तो आप बरगद के पेड़ में लाल चुनरी में नारियल को बांधे और उसे बरगद के पेड़ पर टांग दीजिए. इससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और साथ ही बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं, इससे आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
जरूर पढ़े : Ram Mandir 2023: इस शालिग्राम से बनेंगी श्री राम व माता सीता कि मूर्ति !
https://bulandhindustan.com/7213/ram-mandir-2023/
5.अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो रही है, तो आपको चीटियों को रोटी में चीनी लगाकर खिलाना चाहिए. इससे आपको परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, इसके अलावा रोटी बनाते समय पहली रोटी हमेशा गौ माता को खिलाएं, इससे आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी.