Weather : जानें मौसम का ताजा हाल !
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को सुबह कोहरा और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में मंगलवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया।
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Weather Updates : दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम अभी भी सुहावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह गुनगुनी ठंड अब महज चंद दिनों की बात है और कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में जल्द ही गलन देने वाली ठंड शुरू हो जाएगी और कई दिनों तक धूप नहीं दिखेगी
इस शहर में रहा सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में ठंड की बात करें तो राजस्थान का चूरू जिला सबसे ठंडा स्थान रहा है, जहां रात का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. करौली, फतेहपुर सीकर, पिलानी और संगरिया में भी न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। प्रदेश के बाकी इलाकों में न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।
सर्द हवाओं के कारण बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश की बात करें तो अगले दो दिनों तक कई जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश और बूंदाबांदी से मौसम पूरी तरह सर्द हो जाएगा। साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोग ठिठुर सकते हैं। ऐसे में खुले में रहने या काम करने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में काफी गिरावट आई है और कई जगहों पर शीतलहर का असर भी दिखाई दे रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बना पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग समाप्त हो गया है। इसलिए पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया जा रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में सर्दी भी बढ़ेगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक सर्दी अपने पूरे शबाब पर आ सकती है।
जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को सुबह कोहरा और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में मंगलवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा से पता चलता है कि रात साढ़े नौ बजे एक्यूआई 133 था। गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच के एक्यूआई को माना जाता है। ‘गंभीर’ माना जाता है।