ऐसा कोर्स जिसकी फीस है 70 लाख, और सैलरी 1 करोड़
इंग्लैंड स्थित नॉरलैंड कॉलेज इस कोर्स के लिए सबसे खास माना जाता है। यह बहुत लोकप्रिय है और दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित नानी प्रशिक्षण स्कूल के रूप में जाना जाता है
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
World Most Precious Course : मेडिकल की पढ़ाई को आमतौर पर सबसे महंगा माना जाता है। पढ़ाई प्राइवेट यूनिवर्सिटी या संस्थान से हो तो और भी ज्यादा हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेडिकल से भी महंगा एक कोर्स है, जिसके लिए भारत में ज्यादा चलन नहीं है, लेकिन इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों में इसे करने का काफी क्रेज है। इसकी फीस इतनी है कि हर किसी के लिए इसका अध्ययन करना संभव नहीं है। हम जिस कोर्स की बात कर रहे हैं उसका नाम नैनी है और 4 साल के इस कोर्स की फीस 65-70 लाख रुपए है।
World Most Precious Course : Medical studies are generally considered to be the most expensive. If the study is from a private university or institute, then it becomes even more. But do you know that there is a course more expensive than medical, for which there is not much practice in India, but there is a lot of craze to do it in countries like England and America. Its fees are so much that it is not possible for everyone to study it. The name of the course we are talking about is Naini and the fee for this course of 4 years is 65-70 lakh rupees.
ये कॉलेज है सबसे ज्यादा फेमस ( This college is most famous )
इंग्लैंड स्थित नॉरलैंड कॉलेज इस कोर्स के लिए सबसे खास माना जाता है। यह बहुत लोकप्रिय है और दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित नानी प्रशिक्षण स्कूल के रूप में जाना जाता है। इसके इतिहास की बात करें तो यह 130 साल पुराना है। यहां नैनी यानी आया की बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाती है। नॉरलैंड कॉलेज से पढ़ाई करने वाली नैनी ब्रिटेन और यूरोप के अमीर परिवारों को अपनी सेवाएं देती हैं। इस काम के लिए एक नैनी सालाना 1 करोड़ रुपए तक की सैलरी लेती है।
England-based Norland College is considered to be the most specialized for this course. It is very popular and known as the most prestigious nanny training school in the world. Talking about its history, it is 130 years old. Here the best training of Naini i.e. Aaya is given. Naini, who studied at Norland College, provides her services to wealthy families in the UK and Europe. For this work, a nanny takes a salary of up to Rs 1 crore annually.
ऐसे हुई कॉलेज की स्थापना ( This is how the college was established )
इस ब्रिटिश कॉलेज की स्थापना 25 सितंबर 1892 को एमिली वार्ड ने की थी। उनका मकसद यहां बेहतरीन आया तैयार करना था। यहां वह हर उस चीज की ट्रेनिंग देना चाहती थीं जिससे बच्चे की अच्छी देखभाल हो सके। शुरुआत में इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जल्द ही यह कॉलेज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित नैनी ट्रेनिंग स्कूल बन गया। यहां से शाही परिवार और बड़े बिजनेसमैन अपने बच्चों को पालने के लिए आया ले जाते हैं।
This British college was founded on 25 September 1892 by Emily Ward. His aim was to prepare the best Aaya here. Here she wanted to provide training in everything that would take good care of the child. Initially it did not get good response, but soon this college became the most prestigious nanny training school in the world. From here the royal family and big businessmen take ayahs to raise their children.
मिलती है इन चीजों की ट्रेनिंग ( You get training for these things )
नॉरलैंड कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को खाना बनाना, सिलाई करना और बच्चों की देखभाल करना सिखाया जाता है। इसके अलावा चार साल की पढ़ाई भी होती है। इस दौरान उन्हें बताया जाता है कि बच्चों के नखरों से कैसे निपटें, आपात स्थिति में कैसे बाहर निकलें, खुद को और बच्चे को कैसे सुरक्षित रखें। इसके अलावा बच्चों को सेल्फ डिफेंस सिखाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
Women training at Norland College are taught to cook, sew, and care for children. Apart from this, there is also four years of studies. During this, they are told how to deal with children’s tantrums, how to get out in case of emergency, how to keep themselves and the child safe. Apart from this, training is also given to teach self-defense to children.
एक साल का खर्च 16 लाख रुपये तक ( One year’s expenditure up to Rs 16 lakh )
अब इसमें पढ़ाई पर होने वाले खर्च की बात करें तो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, नॉरलैंड कॉलेज में पढ़ाई करना ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ज्यादा महंगा है। यहां पढ़ना सबसे आसान काम नहीं है। चार साल की ट्रेनिंग होती है। इसमें एक साल की फीस करीब 16 लाख रुपए (20,000 डॉलर) होती है। दूसरे खर्च मिलाकर 4 साल की फीस 70 लाख तक पहुंच जाती है।
Now if we talk about the expenditure on studies in this, you will be surprised to hear. Actually, studying at Norland College is more expensive than Oxford and Cambridge universities. Reading here is not the easiest task. There is a training of four years. In this, one year’s fee is about 16 lakh rupees ($ 20,000). Including other expenses, the fees for 4 years reaches 70 lakhs.