मनोरंजन

Ram Setu : 9 दिन में बर्बाद हुए अक्षय कुमार !!

फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया। तब से इसका कलेक्शन दिन-ब-दिन लगातार कम होता जा रहा है। 'राम सेतु' के प्रदर्शन का आज आखिरी दिन है क्योंकि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन नई फिल्में रिलीज हो रही हैं जो अक्षय कुमार की फिल्म की जान ले लेंगी।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Ram Setu Box Office Collection Day 9 : अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ को सिनेमाघरों में रिलीज के 9 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन यह फिल्म अब तक अपनी लागत नहीं निकाल पाई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया। तब से इसका कलेक्शन दिन-ब-दिन लगातार कम होता जा रहा है। ‘राम सेतु’ के प्रदर्शन का आज आखिरी दिन है क्योंकि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन नई फिल्में रिलीज हो रही हैं जो अक्षय कुमार की फिल्म की जान ले लेंगी।

Akshay Kumar’s ‘Ram Setu’ has completed 9 days of its release in theatres, but the film has not yet recovered its cost. The film did well on the opening day. Since then its collection is continuously decreasing day by day. Today is the last day of the release of ‘Ram Setu’ as three new films are releasing in theaters this Friday which will take the life of Akshay Kumar’s film.

photo -@socialmedia

लगात भी नहीं निकाल पाई राम सेतु

राम सेतु को न तो दिवाली का फायदा मिला और न ही भाई दूज की फिल्म ने पहले दिन 15.2 करोड़ की कमाई की थी लेकिन 1 हफ्ते के अंत तक यह घटकर 3 करोड़ से भी कम रह गई है. फिल्मों के कलेक्शन पर नजर रखने वाली वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक इसने 9वें दिन सिनेमाघरों से 2.20 करोड़ की कमाई की है. जबकि 8वें दिन यह कमाई 2.90 करोड़ थी। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 64.05 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

Ram Setu neither got the benefit of Diwali nor Bhai Dooj’s film had earned 15.2 crores on the first day but by the end of 1 week it has come down to less than 3 crores. According to the website sacnilk.com, which monitors the collection of films, it has earned 2.20 crores from theaters on the 9th day. Whereas on the 8th day this earning was 2.90 crores. With this, the total earning of the film has reached close to 64.05 crores.

अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है ‘राम सेतु’

शुक्रवार को ‘राम सेतु’ की विदाई होने जा रही है। कैटरीना कैफ, सिद्धांत और ईशान की फोन भूत सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा जाह्नवी कपूर की मिली और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सेल भी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली है. ऐसे में 10 दिन पुराने रामसेतु का क्या होगा ये तो भगवान ही जाने. आपको बता दें कि राम सेतु 25 अक्टूबर को 3 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।

‘Ram Setu’ is going to farewell on Friday. Katrina Kaif, Siddhant and Ishaan’s Phone Bhoot is releasing in theatres. Apart from this, Jhanvi Kapoor’s Miley and Huma Qureshi-Sonakshi Sinha’s Double Excel are also going to clash together at the box office. In such a situation, what will happen to the 10-day old Ram Setu, only God knows. Let us tell you that Ram Setu was released on 25 October on 3 thousand screens.

bulandmedia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button